Jamshedpur (Nagendra) साकची सब्ज़ी मंडी में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) और टाटा स्टील अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) लगातार प्रयास कर रहे हैं। मंडी से प्रतिदिन लगभग 9 से 10 टन कचरा उत्पन्न होता है, जिसे साफ करने के लिए टीएसयूआईएसएल की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। हालांकि, मंडी क्षेत्र में बड़े कंटेनरों से सब्ज़ी खाली करने के दौरान सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके कारण सफाई वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। इसके अलावा, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों का अपेक्षित सहयोग न मिलने से गंदगी फैल रही है और वातावरण अस्वस्थ बन रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए जेएनएसी और टीएसयूआईएसएल ने गुरूवार की सुबह संयुक्त रूप से “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जेएनएसी के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी पप्पू सरदार, काशीडीह डिपो मैनेजर दीपांकर प्रधान, वरिष्ठ सफाई पर्यवेक्षक सूर्य प्रकाश तथा सफाइकर्मियों की टीम शामिल रही। टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें। कचरा निर्धारित स्थान पर डालें और सड़क जाम की स्थिति से बचें। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। आइए, सब मिलकर साकची मंडी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाएं।


No comments:
Post a Comment