Jamshedpur (Nagendra) झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो के केंद्रीय संयुक्त महासचिव शैलेन्द्र मैथी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पाण्डेय से मिलकर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस में हो रही विसंगतियों एवम अनियमिताओं के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रम आयोग एवम श्रमिक कल्याण बोर्ड के गठन करने से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रिय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नाम सौंपा। साथ ही इस ज्ञापन में आयोग एवम कल्याण बोर्ड के गठन होने तक वर्तमान में एक निगरानी समिति की गठन की मांग भी की गई है।
विनोद पाण्डेय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वार्ता कर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है । प्रतिनिधिमंडल में श्री मैथी के साथ प्रफुल्लों कुमार मुंडा, अभय पाण्डेय सहित अन्य शामिल थे। ज्ञापन की एक प्रति विनोद पाण्डेय के साथ साथ राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव को भी उपलब्ध करवाई गई है।

No comments:
Post a Comment