Jamshedpur (Nagendra) काशीडीह स्थित धुरंधर सिंह क्लब दुर्गा पूजा मेले में इस बार जलपरी शो लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शहर में दूसरी बार आयोजित हो रहे इस शो का लुत्फ़ जमशेदपुरवासी बड़े उत्साह के साथ उठा रहे हैं। आमतौर पर बड़े शहरों और विदेशों में देखने को मिलने वाले ऐसे शो अब जमशेदपुर में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
मेले के आयोजकों ने बताया कि दर्शकों की भारी भीड़ इस अनोखे जलपरी शो को देखने के लिए उमड़ रही है। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग मेले का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर आगे भी कई नए और रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

No comments:
Post a Comment