Jamshedpur (Nagendra) नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब हॉकी लीग के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मेज़बान राउंड ग्लास हॉकी अकादमी को कड़े मुकाबले में 1–0 से हराया। मुकाबला अंतिम क्वार्टर तक बराबरी पर रहा, लेकिन कैडेट आशीष तानी पुरती ने शानदार ड्रैग-फ्लिक लगाकर गोल दागा और एनटीएचए को निर्णायक बढ़त दिलाई। टीम के दमदार प्रदर्शन में गोलकीपर शुभम ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने बेहतरीन बचाव करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोच विकास पंत ने कहा: “लड़कों ने आख़िरी क्षण तक अनुशासन और जज़्बे का बेहतरीन परिचय दिया।
आशीष का ड्रैग-फ्लिक मैच का निर्णायक पल था, लेकिन असली ताक़त पूरी टीम की एकजुटता और मज़बूत डिफेंस में झलकती है। हमें गर्व है कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रगति और परिपक्वता दिखाई है, उसके बाद अब हमारी नज़रें पूरी तरह फाइनल पर टिकी हैं।”इस जीत के साथ एनटीएचए ने पंजाब हॉकी लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहाँ 27 सितम्बर 2025 को उनका मुकाबला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सोनीपत से होगा। अब खिताबी जीत की तलाश में एनटीएचए एक हाई-इंटेंसिटी मुकाबले के लिए तैयार है।

No comments:
Post a Comment