Upgrade Jharkhand News. झारखंड में दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा, बंदना पर्व, सोहराय और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार नजदीक आते ही आम जनता की सुविधा और सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई जा रही है। केंद्रीय संगठन मंत्री सह मजदूर नेता संजय गोराई ने कहा है कि त्योहारों के इस पावन मौके पर आम लोगों पर ट्रैफिक नियमों के नाम पर अनावश्यक दबाव न बने। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में ट्रैफिक पुलिस को केवल हेलमेट और सीट बेल्ट से संबंधित फाइन तक ही सीमित रहना चाहिए। अन्य प्रकार के फाइन, जैसे गाड़ी के कागजात या छोटे–मोटे तकनीकी कारणों पर वसूली, त्योहारों के दौरान बंद की जाए। गोराई का कहना है कि त्योहारों में लोग घर–परिवार और समाज के साथ उल्लास में रहते हैं, ऐसे समय पर अतिरिक्त जुर्माने का बोझ उनके उत्सव को प्रभावित करता है।
संजय गोराई ने यह भी मांग रखी कि श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए रात्रि 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि देर रात तक पूजा–पंडालों और बाजारों में लोगों की भीड़ रहती है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी से दुर्घटनाओं और अव्यवस्था की संभावना कम होगी। उन्होंने घोषणा की है कि इस संबंध में वे जिला उपायुक्त के माध्यम से परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव झारखंड सरकार को पत्र सौंपेंगे, ताकि इस पर शीघ्र निर्णय लिया जा सके।

No comments:
Post a Comment