Jamshedpur (Nagendra) लौह नगरी जमशेदपुर में इन दिनों नवरात्र की धूम देखी जा रही है और चारों तरफ माता की आराधना चल रही है । महाषष्टी के अवसर पर मानगो क्षेत्र के कई रिहाइसी इलाकों में माता की धूम धाम से पूजा अर्चना की जा रही है , डिमना हिल व्यू कॉलोनो सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस बार भगवान भोलेनाथ के डमरू रूपी पंडाल का निर्माण किया गया है, जो काफ़ी आकर्षक है। वर्ष 2001 से निरंतर हर वर्ष यहाँ दुर्गा पूजा का आयोजन चल रहा है, क्षेत्र की घणी आबादी को ये पंडाल अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी मे भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
महाषष्टी के मौके पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपने परिवार के साथ यहाँ पहुँचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर सभी के खुशहाली की कामना भी की। पुरे कॉलोनी वासी मिलकर यहाँ दुर्गा पूजा के मौके इकठ्ठा होकर माता की विधिवत पूजा अर्चना करते है। वहीं बालिगुमा स्थित ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब द्वारा भी भव्य पूजन का आयोजन किया जा रहा है, महाषष्टी के अवसर पर यहाँ माता की सार्वजनिक आरती की गई। भारी संख्या मे स्थानियों की भीड़ यहाँ माता की आरती के लिए जुटी हुई थी। मंत्रोचार से मानो पूरा इलाका माता की भक्ति मे लीन हो गई थी। जमशेदपुर मे है शारदीय नवरात्र की धूम पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता विधायक सरयू राय व शिव शंकर सिंह अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

No comments:
Post a Comment