Jamshedpur (Nagendra) झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने साकची बाजार में “हमारे वोटों की चोरी रोकें” नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में हुए इस अभियान को क्षेत्र के नागरिकों और दुकानदारों ने भरपूर समर्थन दिया। आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी, डुप्लीकेट नाम, फोटो रहित रिकॉर्ड और बड़े पैमाने पर नाम हटाने जैसी समस्याएं लोकतंत्र की नींव पर खतरा हैं। कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता की मांग को लेकर जनता की आवाज़ चुनाव आयोग तक पहुंचा रही है।
कांग्रेस द्वारा मुख्य तौर पर मांग की गई कि चुनाव आयोग मशीन रीडेबल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे, प्रत्येक चुनाव से पहले सभी सूची अपडेट्स सार्वजनिक हों, गलत तरीके से नाम हटाने पर त्वरित शिकायत निवारण हो, और वोटर लिस्ट में बदलाव के लिए स्पष्ट कट-ऑफ तिथि घोषित की जाए। नागरिकों ने कांग्रेस की इस पहल को लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी बताया। इस मौके पर अमर कुमार मिश्रा, संजय सिंह आजाद, जसवंत सिंह जस्सी, राजीव मिश्रा, रंजीत सिंह, शाहनवाज खान, अली रजा खान, इंतिखाब वास्ती, सन्नी सिंह, बिजय यादव, गुरदीप सिंह, शमशेर आलम, अखिलेश यादव, निखिल कुमार, हरिहर प्रसाद, सुनीता टोप्पो सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment