Jamshedpur (Nagendra) झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन देर रात्रि जादूगोड़ा में मां दुर्गा के शरण में पहुंचे और मां दुर्गा के समक्ष माथा टेका व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा सामुदायिक केन्द्र के सक्रिय कार्यकर्ता नारायण चटर्जी ने मां दुर्गा की चुनरी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त जादूगोड़ा व उसके आस पास केआधा दर्जन पूजा पंडालों में घूम_ घूम कर मां दुर्गा का दर्शन किया। इस मौके पर उनके साथ झामुमो जिला प्रमुख संयोजक बाघराय मार्डी, प्रधान सोरेन , हरीश भक्त, सोमाय किस्कू समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment