Jamshedpur (Nagendra) पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो पूरे जिला में खेल स्टेडियम का नितांत अभाव रहा है । इस कमी को पूरा करने के और खिलाड़ियों के खेल कौशल को विकसित करने के उद्देश्य को लेकर पर्यटन , कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार ने नई पहल करते हुए खेलों और खिलाड़ियों के समुचित विकास हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला में नए-नए खेल परिसर (स्टेडियम) का निर्माण कार्य को स्वीकृत किया है। जिसके तहत आज जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम रूपा रानी तिर्की ने अपने टीम के साथ जिला में नव निर्माणाधीन खेल परिसरों जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के करणडीह स्थित स्टेडियम , जमशेदपुर प्रखंड में स्थित काचा स्टेडियम और पोटका प्रखंड स्थित माटकू कॉस्कोकोम फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण स्थल का भौतिक निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन स्टेडियम को पूरा करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों से मिलकर कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य पूरा करने में तेजी लाने और तय समय सीमा तक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया । उन्होंने आशा व्यक्त किया शीघ्र ही जिला को तीन नए खेल परिसर मिलने जा रहे हैं । जिससे खेलों के समुचित विकास में नई तेजी देखने को मिलेगी और खिलाड़ियों को अच्छे अवसर मिलेंगे। भौतिक निरीक्षण के दौरान करनडीह स्थित स्टेडियम के बीच से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार की समस्या को लेकर उन्होंने कहा शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment