Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) ने गर्व के साथ घोषणा की है कि उसके कलिंगानगर प्लांट को वर्ष 2024–25 के लिए ओडिशा राज्य में सेफ्टी, हेल्थ और एनवायरनमेंट (SHE) एक्सीलेंस अवार्ड्स के मीडियम-स्केल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ईस्टर्न रीजन द्वारा कोलकाता में आयोजित सेफ्टी संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार श्याम माइनिंग ग्रुप के सलाहकार एवं सीआईआई वरिष्ठ कार्यकारी लोकेश राय द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी तथा सीआईआई ईस्टर्न रीजन सेफ्टी सबकमेटी के चेयरमैन राजीव मंगल भी उपस्थित थे। यह सम्मान टीएसडीपीएल की संचालन सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कलिंगानगर स्थित टीएसडीपीएल के चीफ राजेश चौधरी ने अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार समारोह में 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें टीएसडीपीएल का शीर्ष स्थान उसकी उत्कृष्ट SHE अभ्यासों और निरंतर सुधार की संस्कृति का प्रमाण है। इस अवसर पर कलिंगानगर स्थित टीएसडीपीएल के चीफ, राजेश चौधरी ने कहा, “यह सम्मान हमारी टीम की सुरक्षित और सतत कार्यस्थल बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम उद्योग जगत में SHE उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
टीएसडीपीएल इस सम्मान के लिए सीआईआई ईस्टर्न रीजन के प्रति आभार व्यक्त करता है और सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय प्रदर्शन में सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल), टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना स्टील सर्विस सेंटर समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसका कलिंगानगर प्लांट 1 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) की क्षमता से युक्त है, जहाँ कॉइल्स को स्लिट कॉइल्स और कट-टू-लेंथ शीट्स में प्रोसेस किया जाता है।

No comments:
Post a Comment