Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai निर्देशक सिद्धार्थ नागर की टी वी श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' की शूटिंग तेज गति से जारी.....!The shooting of director Siddharth Nagar's TV series 'Pratibaddha' continues at a brisk pace...!

 


फानूस बन कर जिसकी हिफाज़त हवा करे,

वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे !

Mumbai (Kali Das) उपरोक्त पंक्तियां फिलवक्त लेखक, निर्माता व निर्देशक सिद्धार्थ नागर पर अक्षरशः फिट बैठती है। लगभग 3000 से अधिक प्रसारण अवधि के धारावाहिकों का निर्माण एवं निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ नागर टी वी श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' के साथ पुनः सक्रिय हो गए हैं। विदित हो कि पिछले पांच वर्षों के लंबे गैप, जिसकी वजह रही परिवार के अभिन्न अंग रहे सदस्यों का देहावसान और पारिवारिक समस्याओं से जुड़ी झंझानिल बयार को निर्देशक सिद्धार्थ नागर ने बख़ूबी झेला। 


प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन द्वारा आरम्भ किये गए ओ.टी.टी.चैनल वेव्स के लिए टी वी श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' के निर्माण की स्वीकृति के पश्चात लेखक, निर्माता, निर्देशक सिद्धार्थ नागर को अनुबंधित कर लिया गया है। बताते चलें कि 'प्रतिबद्ध' का मुहूर्त वृन्दावन स्थित बाँके बिहारी जी के चरणों में शीश नवाते हुए किया गया, तत्पश्चात मथुरा, आगरा, लखनऊ में शूटिंग के बाद मुंबई के विभिन्न लोकेशन साई कुटीर, पुष्पा बंगलो, एस जे स्टूडियो, फिल्म सिटी, चांदिवली स्टूडियो आदि में शूटिंग का कार्य प्रगति पर है। 


सार्थक चित्रम के बैनर तले बन रही  'प्रतिबद्ध' के सह निर्माता आकाश वशिष्ठ, दिनेश सहगल, कैमरामैन मुकेश शर्मा, एडिटर महेंद्र कुमार, रचनात्मक प्रमुख अर्चना सेकिया, निर्माण प्रमुख प्रवीण सोरते और कला निर्देशक महेंद्र राऊत हैं। पिछले दिनों अंधेरी (ईस्ट) मुंबई स्थित एस जे स्टूडियो में  'प्रतिबद्ध' के कई महत्वपूर्ण दृश्य अभिनेता अयूब खान, राजू खेर, अविनाश सजवानी, यश सिंह, अक्षमा के अलावा हम लोग और बुनियाद के चर्चित अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी पर फिल्माए गए। 


लगभग 35 साल बाद अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी 'प्रतिबद्ध' की कास्ट में शामिल होकर अभिनय की दुनिया में पुनः कदम रख रहे हैं। 'प्रतिबद्ध' के अन्य प्रमुख कलाकार आस्था चौधरी, बृजेंद्र काला, किशोरी शहाणे, श्वेता रस्तोगी, दामिनी दवे, दीप्ति मिश्रा, अक्षिता अरोड़ा, प्रीति कोचर और लखनऊ की प्रतिष्ठित अभिनेत्री डॉ.अनीता  सहगल आदि हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.