Upgrade Jharkhamnd News. आज़ाद समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक घोड़ा बाबा प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता रामू सरदार और राजु मुखी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी की सदस्यता का विस्तार किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सनत कुमार सिंह, सुभाष तंतूबाय, सागर अमित स्वर्णकार, देवेंद्र मोहंती, विश्वनाथ प्रताप, केसरी लाल बहादुर,सागर खंडाईत,रवि सरदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी समाज के हर वर्ग की आवाज़ बुलंद कर रही है और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी। नेताओं ने यह भी कहा कि शिक्षा, रोज़गार, किसानों की समस्याएँ और स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर पार्टी आंदोलन करेगी। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा को पार्टी ने अपनी प्राथमिकता बताया। वक्ताओं ने कहा कि इन समाजों के बिना देश का उत्थान व राजनीति अधूरी है और आज़ाद समाज पार्टी उन्हें उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।

No comments:
Post a Comment