Guwa (Sandeep Gupta) नोवामुंडी,कोटगढ़ बस स्टैंड से कोटगढ़ कितीसाई टोला घर लौटने के दौरान छोटी वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक संदीप चातोंबा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।आसपास मौजूद लोगों ने घटनास्थल से उन्हें जख्मी युवक को उसी हालत में लेकर इलाज के लिये नोवामुंडी टीएमएच में भर्ती करा दिया है।संदीप चातोंबा के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है।
घटना सोमवार दोपहर को कोटगढ़ ढाबा निकट की है।घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन को तेज गति से लेकर नोवामुंडी की ओर भाग रहा था।तभी किसी ने नोवामुंडी थाने में घटना की सूचना देकर अवगत करा दिया।नोवामुंडी थाने पुलिस ने सक्रियता से थाने के निकट वाहन को रोककर थाने ले गया है।

No comments:
Post a Comment