Guwa (Sandeep Gupta) सूर्य देव और छठी मईयां को समर्पित आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर गुवा, बड़ाजामदा और किरीबुरू क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। सेल की गुवा और किरीबुरू प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री लोकेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर तालाब घाट की मरम्मत, साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए दर्जनों मजदूरों को लगाया गया है ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं गुवा में समाजसेवी गोविंद पाठक (आशीर्वाद इंटरप्राइजेज) के सहयोग से भी घाट की सफाई का कार्य चल रहा है।
दूसरी ओर बड़ाजामदा बाजार छठ घाट की साफ-सफाई का जिम्मा उद्योगपति संजू शारदा एवं समाजसेवी संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा ने संभाला है। उनके नेतृत्व में घाट की जलकुंभी और गंदगी की सफाई होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है। साथ ही नालदा छठ घाट की भी सफाई कर उसे सुंदर रूप दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब छठ व्रतियों को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और सभी श्रद्धालु स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण में सूर्य देव की उपासना कर सकेंगे।




























No comments:
Post a Comment