Guwa (Sandeep Gupta) आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सोमवार को नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के नुईया गांव में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों और आजीविका से जुड़ी पहल की जानकारी देना था। ग्राम सभा में पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मिनी लागुरी, नुईया गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार वे राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
सभा में विशेष रूप से महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और जनधन योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक अभियानों में उनकी सहभागिता से गांव के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। मुखिया पद्मिनी लागुरी ने अपने संबोधन में कहा कि “ग्राम सभा गांव के विकास की नींव है, और यदि प्रत्येक ग्रामीण अपनी भूमिका समझे तो गांव आत्मनिर्भर बन सकता है।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं और अपने बच्चों की शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की मांग की।


No comments:
Post a Comment