Guwa (Sandeep Gupta) झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे मंगलवार देर शाम को गुवा पहुंचने पर सेल कर्मियों एवं मजदूरों ने श्री पांडे को माला पहनाकर एवं जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को जिला प्रशासन ने एक साज़िश के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया था, परन्तु हाईकोर्ट ने रामा पांडे को स्टे ऑर्डर मिल जाने से आज मंगलवार को गुवा अपने यूनियन कार्यालय पहुंचे और यूनियन कार्यालय पहुंचते ही संघ के अधिकारियों ने बुकें देकर स्वागत किया।
उसके बाद मजदूर नेता रामा पांडे ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की आवाज बनने वाले रामा पांडे को सेल प्रबंधन ने एक साज़िश के तहत मुझे 6 महीने के लिए जिला प्रशासन से मिल जिला बदर कर दिया गया था। लेकिन मजदूरों की कठोर तपस्या से हाईकोर्ट ने रामा पांडे को स्टे ऑर्डर मिल गया।यह मजदूरों की जीत है। इस मौके पर चिड़िया से गंगा ठाकुर, लक्ष्मण हूरद,मेघाहातुबुरु से अफताब आलम,इंतकाब आलम, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, राजेश यादव, किशोर सिंह, चंद्रिका खण्डाईत, संजय सांडिल, प्रशांत चाम्पिया, उमेश नाग सहित अन्य मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment