Upgrade Jharkhand News. दलमा तराई के चांडिल प्रखड़ अंतर्गत भादुडीह पंचायत के मुखिया बुड्ढेश्वर बेसरा ने चाकुलिया मोड़ में संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर रन फॉर गजराज दलमा मैराथन के आयोजनकर्ता वन विभाग पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अनुसार दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की गजराजों के साथ अन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित रन फॉर गजराज दलमा मैराथन में स्थानीय लोगों की घोर उपेक्षा की गई। यंहा तक की दलमा इको सेंसटिव जोन के अंतर्गत आनेवाले पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बुलाया गया। पांचवी अनुसूची में सभी मुखिया आदिवासी है। इसे वन विभाग द्वारा आदिवासियों के साथ घोर उपेक्षा की किया गया। उन्होंने कहा कि दलमा अंचल के अंतर्गत आनेवाले गांव के आदिवासी एवं अन्य लोगों द्वारा वन विभाग के मनमानी का जोरदार विरोध किया जायेगा।
'रन फॉर गजराज' 16 किमी दलमा मैराथन में 4200 प्रतिभागी लिया भाग-वन्य प्राणी विशेष रूप से हाथी तथा वन एवं पर्यावरण की संरक्षण के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने हेतु 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर झारखंड सरकार के वन विभाग एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व टाटा स्टील जियलोजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को 'रन फॉर गजराज' में दलमा मैराथन 16 किलोमीटर का आयोजन की गई। मैराथन में झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा एवं बंगाल के 4,200 प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो एवं सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व अपने सम्बोधन से प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। मौके पर दलमा के डीएफओ सबा आलम अंसारी, दलमा रेंज ऑफिसर दिनेश चंद्रा, चांडिल रेंज ऑफिसर शशी रंजन प्रकाश आदि उपस्थित थे।
उत्तरप्रदेश ने मारी बाजी, 12 में दस स्थान पर हुए विजयी-इस मैराथन में महिला एवं पुरुष वर्ग में 12 में 10 अन्य राज्य के प्रतिभागी विजयी हुए। महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका पटेल, द्वितीय स्थान वंदना, तृतीय स्थान बबिता कुमारी (सभी बनारस, उत्तरप्रदेश), चतुर्थ स्थान पूनम निषाद गोरखपुर उत्तरप्रदेश एवं पांचवा स्थान पर अंजलि पटेल बनारस उत्तरप्रदेश विजयी हुए। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रवि कुमार पाल लखनऊ, द्वितीय स्थान रोहित सरोज, तृतीय स्थान अक्षय कुमार, चतुर्थ स्थान गणेश कुमार (सभी उत्तरप्रदेश), पांचवा स्थान राजस्थान के मुकेश कुमार, छठा स्थान मेरठ के अक्ष कुमार एवं सांतवा स्थान झारखण्ड के बबलू सिंह ने प्राप्त किया।
छल प्रपंच से अन्य राज्य के प्रतिभागियों को बनाया गया विजेता : ग्राम प्रधान-काठजोड़ गांव के ग्राम प्रधान आनंद सिंह ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रन फॉर गजराज दलमा मैराथन में अन्य राज्य के प्रतिभागियों को छल प्रपंच कर विजयी बनाया गया। उन्होंने कहा कि जब दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के हाथी, वन जंगल एवं पर्यावरण की सुरक्षा के उदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई तो इसमें दलमा जंगल पड़ने वाले चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड के प्रतिभागियों की भाग लेना सुनिश्चित करना था। उन्होंने कि अन्य राज्य एवं झारखंड के अन्य प्रखंड के प्रतिभागियों को शामिल करना सरासर गलत है। वन विभाग का ऐसे दोहरी नीति का जोरदार विरोध किया जायेगा।



No comments:
Post a Comment