Upgrade Jharkhand News. औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर में शनिवार को एसटी वर्ग के आईटीआई वोकेशनल कोर्स के छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्का जैन विश्वविद्यालय के डीन डॉ0 अश्विनी कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आरकेएफएल के वरीय प्रबंधक (एचआर) नीरज सिन्हा के अलावा आईडीटीआर के वरीय प्रबंधक (एडमिन एंड अकाउंट्स) आशुतोष कुमार, ट्रेनिंग प्रोग्राम के विभागाध्यक्ष रामबाबू, प्रभारी महाप्रबंधक वाई.के. कंठ आदि उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ0 अश्विनी कुमार ने कहा कि जिंदगी मुकाबलों से भरी है। तकनीकी में निरंतर बदलाव हो रहा है।
ऐसे में छात्रों को निरंतर सीखते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि प्लेसमेंट की कमी नहीं है। आप केवल मन से अपने स्किल्ड को डेवलप करें. क्योंकि कोई भी कंपनी आपको सिखाएगी नहीं, वो आपका स्किल्ड देखकर ही चयन करेगा। विशिष्ट अतिथि आरकेएफएल के नीरज सिन्हा ने कहा कि यह एक उन्नत प्रयास है। कहा कि रोजगार पाना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि खुद को बेस्ट प्रूफ करना उद्देश्य होना चाहिए। सीखकर ही आप खुद को बेहतर बना पाएंगे। मौके पर उपस्थित प्रभारी जीएम वाय.के. कंठ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार ने छात्रों को सरकारी वित्तीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए स्वंय को उद्यम लगाने को प्रेरित किया।
समारोह को ट्रेनिंग प्रभारी रामबाबू और एडमिन अंजन कुंडू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संस्थान के अधिकारी सुमित सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा संचालक बहादुर हांसदा ने दिया। इस मौके पर कुल 89 छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समारोह के सफल आयोजन में संस्थान की प्रियंका, सुनील कुमार, गजेंद्र कुमार, प्रितेश ठाकुर, नीरज राय, पंकज कुमार, राहुल कुमार समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment