Upgrade Jharkhand News. रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर वर्ष 2003 में विस्थापित हुए कालिंदी परिवार के सदस्यों द्वारा सोमवार को कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विस्थापित परिवारों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कंपनी द्वारा 2003 में जमीन अधिग्रहण के समय हुए लिखित समझौते के बावजूद अब तक उनके परिवार को पूर्ण रोजगार नहीं मिला है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गोविन्दा कालिंदी ने बताया कि वर्ष 2003 के समझौते के अनुसार, हमारे परिवार को पांच नौकरियां मिलनी थीं, जिनमें से केवल तीन लोगों को ही नौकरी दी गई हैं, जबकि दो व्यक्तियों को अब तक नौकरी नही दिया गया हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीते 19 अगस्त'2025 को जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया था और 27 अगस्त को कंपनी के महाप्रबंधक ने समाधान का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कंपनी प्रबंधन बार-बार टाल-मटोल कर रही है, जबकि विस्थापित अपने हक के लिए पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। इस आंदोलन के दौरान अमलगम स्टील कंपनी का मुख्य गेट घंटों तक बंद रहा। गेट जाम की सूचना पर कांड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंची और आंदोलनकारी परिवार को समझाया। किन्तु वे अपनी मांग पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment