Upgrade Jharkhand News. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में गुरुवार को कांड्रा थाना अंतर्गत मोहनपुर जंगल एवं रायपुर गाँव स्थित अवैध शराब अड्डों पर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस क्रम में 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर उसे जब्त किया गया तथा करीब 1100 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। अवैध शराब अड्डा संचालकों की पहचान मोटू टुडू एवं जयपाल हांसदा के रूप में की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी प्रखंडों एवं थाना क्षेत्रों में सतत गश्ती एवं छापेमारी अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने आमजन से अपील किया है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण अथवा बिक्री की गतिविधि की जानकारी हो तो संबंधित सूचना उत्पाद विभाग या नजदीकी थाना को तुरंत सूचना उपलब्ध कराएं ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगामी दिनों में त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा दोषियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

No comments:
Post a Comment