Upgrade Jharkhand News. प्रखंड के बोलायडीह में बीते शुक्रवार की रात एक युवक के साथ मारपीट और बाइक लूट के मामले में गम्हरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बावत थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जगन्नाथपुर निवासी गौतम कुमार की ओर से शिकायत की गई थी जिसमे बताया था कि बोलयडीह का राकेश कुमार, हर्ष झा और राजू कुमार नामक युवकों द्वारा बीते शुक्रवार को उसके साथ मारपीट की गई और बाइक लेकर फरार हो गए।
उक्त शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने तीनों युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

No comments:
Post a Comment