Upgrade Jharkhand News. छठ महापर्व के पावन अवसर पर झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से सातबोहनी में श्रद्धालुओं के बीच सूप और प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रूपेश गोराई ने की, जबकि संरक्षक डॉ. जे.एन. दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोवर्धन गोस्वामी और संजय गोराई, सचिव धनंजय स्वर्णकार तथा उत्पल चौधरी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सिंटू गोराई, सानु सिंह, रवि, अनिकेत तिवारी और आकाश दास विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि छठ पूजा लोक आस्था का महान पर्व है, जो सूर्य उपासना, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। फाउंडेशन की इस सामाजिक पहल से श्रद्धालुओं में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश गोराई ने कहा कि “छठ महापर्व झारखंड की संस्कृति और लोक आस्था का प्रतीक है। यह पर्व हमें अनुशासन, स्वच्छता और संयम का संदेश देता है। हमारी संस्था का उद्देश्य समाज में एकता, सेवा और भाईचारे को मजबूत करना है। भविष्य में भी हम जनहित के कार्यों को जारी रखेंगे।”
वहीं संरक्षक डॉ. जे.एन. दास ने कहा कि “छठ महापर्व केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि वैज्ञानिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह सूर्य, जल और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व है। झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाना समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

.jpeg)
No comments:
Post a Comment