Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jadugoda यूसिल की नरवा पहाड़ क्लब भवन में आयोजित शिविर में 231 यूनिट रक्त संग्रह 231 units of blood collected in the camp organized at USIL's Narwa Pahad Club building

 


Upgrade Jharkhand News. यूसिल की नरवा पहाड़ प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर शनिवार को 63वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। नरवा क्लब भवन में  आयोजित इस शिविर में रक्तदाताओं में काफी उत्साह दिखा व रक्तदान से जुड़ी संगीत  "जीवन बचाने  वालों को, बिन मांगे  मिल जाती है दुआएं, ईश्वर की नजरों में दर्ज़ा  हो जाता है ऊंचा" गाने ने रक्तदान में वाहवाही लूटी। इस शिविर के माध्यम से कुल 231 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इससे पूर्व कंपनी के कार्यकारी निदेशक एमके सिंघई, जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस, मनोरंजन महाली चीफ मेडिकल आफिसर, कंचन भट्ट मिस्र ( नरवापहाड़) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 



इस मौके पर कंपनी के कार्यकारी निर्देशक एमके सिंघई कहा कि एक छोटे से रक्तदान से किसी को जीवन मिल जाता है।दुर्घटना में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे परिवार का सहारा मिल जाता है और वह दोबारा जीवित हो जाता है। इसी वजह से रक्तदान को महादान  की संज्ञा दी गई है। शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भी  रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई जिसे कमिटी की ओर से विद्या शर्मा समेत अन्य दो लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। शिविर में दो महिलाएं माया देवी, पति मनोज कुमार और सुधा सिंह, पति  एसके सिंह ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया।



इस दौरान महिलाओं ने अन्य महिलाओं को भी रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में   यूसिल की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय  औद्योगिक सुरक्षा बल की महिला व पुरुष जवानों ने भी रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान करने वाले जवानों में विनय कुमार, ब्रजेश कुमार, अरविंद कुमार गोंड, वीरेंद्र कुमार, आरके यादव, मुकेश कुमार, कुमारी लक्ष्मी, जय प्रकाश सिंह, दीपक कुमार, संदीप कुमार सिंह, शशि धर आदि शामिल थे। शिविर के सफल आयोजन में कमेटी की ओर से खान प्रबंधक मनोज कुमार, डीएन सिंह,  पीसी दास, इमरान अहमद,  हेमलता शिरोडकर, बाला कृष्णा मिश्रा, धनंजय सिंह, गाजिया हांसदा, आनंद महतो, प्रकाश सिंह,  एके श्रीवास्तव, एसएस झा, विवेक दास, बाला कृष्ण, राधा गोबिंद सिंह, रमेश सिंह, राधा कुमारी, नरेंद्र सिन्हा ,जेएन मुर्मू, कमल पात्रो आदि का अहम योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.