Upgrade Jharkhand News. पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीरग्राम के ग्रामीण अपने रिश्तेदार का शव को लेकर शमशान घाट लेकर जा रहे तो जमीन के रैयतों ने रड व लाठी डंडों से हमला कर दिया।इस हमले में विकास दास को गंभीर रूप से सर पर चोटे आई है। उसे यूसिल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में कई महिलाएं भी घायल हुई है।घटना के बाद भारी संख्या में महिलाएं जादूगोड़ा थाना पहुंच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
घायल विकास दास ने कहा हमले में सुब्रतो दास,मदन दास ,श्याम सुंदर दास, दीनबंधु दास समेत कई पर आरोप लगाए। बता दे की पोटका प्रखंड अंतर्गत जादूगोड़ा थाना अंतर्गत वीर ग्राम के ग्रामीणों ने शव की अंत्येष्टि हेतु परम्परागत शमशान घाट लेकर जा रहे थे तो शमशान घाट की रास्ते की घेरा बंदी को लेकर रैयतों व ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रड से हमला कर दिया। जिससे विकास दास गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने श्मशान जाने वाली सड़क को घेरने की सूचना पहले ही जादूगोड़ा थाना से लेकर पोटका बीडीओ व अंचलाधिकारी को दी। प्रशासन के शिथिल रवैया के कारण मामला बढ़ गया है।


No comments:
Post a Comment