Jamshedpur (Nagendra) राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ईजीएन इंडिया द्वारा “अर्ली लर्निंग एक्सीलेंस अवार्ड,” का आयोजन बड़े ही गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर देशभर के शीर्ष 20 विद्यालयों का चयन किया गया, जिनमें बचपन प्ले स्कूल, कपाली को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान बचपन प्ले स्कूल कपाली के निदेशक मतिनुल हक अंसारी को उनके उत्कृष्ट योगदान और नन्हें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अंसारी और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाती है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग भी प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षाविद् और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण रहा, जहाँ विभिन्न स्कूलों के निदेशकों और प्राचार्यों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और विद्यार्थियों की समग्र प्रगति के लिए अवार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

No comments:
Post a Comment