Jamshedpur (Nagendra) गीता थिएटर के सोनारी स्थित रंग प्रेक्षागृह में अभिनय गुरुकुल 2025-26 का सत्र आरंभ हुआ। जिसमें शहर के चुनिंदे सरकारी विद्यालयों के 08 विद्यार्थियों ने भागीदारी लिया। अभिनय कार्यशाला का आरंभ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व से परिचय होकर अनुशासन पर चर्चा, ओम् मंत्र का उच्चारण, ध्यान कर एकाग्रता करना अभ्यास किया गया। यह अभिनय गुरुकुल कार्यशाला शहर के निम्न -मध्यवर्गीय परिवारों के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विषेश प्रतिभाशाली बच्चों के लिए नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। मौके पर गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने बताया कि ''अभिनय गुरुकुल'' कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय परिवारों के सरकारी विद्यालयों के ऐसे वंचित बच्चों को अभिनय कला धारा से जोड़ना है जिनमें अभिनय क्षेत्र में कुछ करने की लगन तथा समाज में कलात्मक परिवर्तन लाने का जज्बा हो।
उन्हें नाटको के माध्यम से नैतिक मूल्यों का ज्ञान, असामाजिक गतिविधियां, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना भी है। यह अभिनय गुरुकुल कार्यशाला गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा प्रत्येक रविवार को गीता थिएटर के रंग प्रेक्षागृह में संचालित रहेगा, जिसमें जमशेदपुर शहर के 10 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के हर जाति, धर्म एवं भाषा बोलने वाले अभिनय में रूचि रखने वाले युवा हिस्सा बन सकते हैं। अगर शहरवासी इस अभिनय गुरुकुल कार्यशाला से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो वो गीता थिएटर के सोशल मीडिया आईडी या ऑफिशियल नंबर 7209441698 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।


No comments:
Post a Comment