Jamshedpur (Nagendra) आरटीआइ कार्यकर्ता संघ एवं झारखंड मानवाधिकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 12 अक्तूबर को आरटीआइ दिवस पर सूचना के अधिकार विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा । यह सेमिनार जन सूचना अधिकार अधिनियम और मानवाधिकार संरक्षण विषयों पर आधारित होगा । इसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के कुलपति प्रो. प्रभात कुमार पानी, सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ अमर कुमार सिंह (प्राचार्य, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज), प्रो विजय कुमार पीयूष (प्राचार्य, एबीएम कॉलेज), डॉ. अशोक कुमार झा (प्राचार्य, एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह), डॉ. मनोजित 'विश्वास (प्राचार्य, नोवामुंडी कॉलेज), प्रो. सरोज कुमार कोईब्रतो (सिंहभूम कॉलेज, चांडिल), डॉ आरके चौधरी (सीसीडीसी, कोल्हान विश्वविद्यालय) तथा जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने एमएनपीएस आडिटोरियम बिष्टुपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी । वहीं झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार कीनू ने कहा कि समिनार में देश के विभिन्न राज्यों से आरटीआइ एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल होंगे, इनमें डॉ. चंद्रशेखर दत्ता पश्चिम बंगाल), हवा सिंह तनवर (राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ, नयी दिल्ली रारजी हसन (पटना), हस्दीपचड्ड (हरियाणा), राजाराम यादव (छत्तीसगढ़), आरके शर्मा (झारखंड), छेदी कुमार और सलीम बैग आदि प्रमुख लोग शामिल होंगे।

No comments:
Post a Comment