Jamshedpur (Nagendra) उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के द्वारा छठ घाट को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया । छठ घाट में 28 मछुआरों को नियुक्त करने का निर्देश जारी किया गया एवं संबंधित मछुआरों को संपर्क करते हुए छठ में दो दिन नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। छठ घाट में कुल 14 चेंजिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया एवं मानगो नगर निगम अंतर्गत कुल 14 प्रमुख छठ घाटों में 14 चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश जारी किया गया। डेंजर जोन में बैलून लगाकर सीमांकन करने का निर्देश दिया गया । सुरक्षा की दृष्टिकोण से नदी के ज्यादा अंदर नहीं जाने का अपील किया गया। उप नगर आयुक्त ने छठ घाट के साफ सफाई का कार्य को निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया है और ब्लीचिंग पाउडर भी छिड़कने को कहा है।
नगर प्रबंधक ,नगर मिशन प्रबंधक, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक सहायक अभियंता,कनीय अभियंता के द्वारा इंटेक वेल, चाणक्यपुरी श्याम नगर रामनगर शांति नगर लक्ष्मण नगर वास्तु विहार वैकुंठ नगर गोकुल नगर साइ आश्रम लालजी खटाल अकाली छठ घाट आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।


No comments:
Post a Comment