Jamshedpur (Nagendra) दलमा वन्य प्राणी अभयारण्य की पालतू हथिनी रजनी का 16वां जन्मदिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रजनी ने केक काटा। कार्यक्रम में इचागढ़ विधायक सविता महतो, डीएफओ सबा आलम अंसारी और रेंजर दिनेश चंद्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वहीं मौके पर डीएफओ सबा आलम ने बताया कि लगभग 16 साल पहले रजनी दलमा के पीलीद गांव के पास एक गड्ढे में घायल अवस्था में मिली थी जहां से वन विभाग ने उसे 7 अक्टूबर को बरामद किया था, तब उसकी उम्र केवल तीन साल थी। तब से हर साल इसी दिन उसका जन्मदिन मनाया जाता है। इस समारोह का उद्देश्य लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करना और उन्हें बचाने के महत्व को समझाना है।

No comments:
Post a Comment