- पूर्वी की विधायका पूर्णिमा साहू, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत अन्य ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला
Jamshedpur (Nagendra) जन सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा धतकीडीह स्थित बल्ड बैंक जमशेदपुर कैम्पस में रक्तदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 162 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस अवसर पर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले , जेएमएम के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार, जंबू अखाड़ा के बंटी सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चेयरमैन जिला परिषद बारी मुर्मू, समाज सेवी जुगुन पांडेय, अनीशा सिन्हा, पत्रकार चिंटू सिंह आदि उपस्थित हुए और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
रक्तदाताओं और अतिथियों के बीच पर्यावरण को देखते हुए पौधा और साथ में बैग, बॉटल गिफ्ट में दिया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था के सदस्य सूरज कुमार, प्रशांत सिन्हा, विशाल कुमार, कुणाल शर्मा, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल सिंह, पंकज सिंह, कृष्ण मोहन, मिठू कुमार, रोहित पांडे, उत्कर्ष कुमार, अंकुश कुमार,मिनाल ,सुनील गुप्ता, सूरज सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, मुकुल सिंह, मृत्युंजय सिंह, विजय चौहान, मनीष मुखी, अमृत कौर, प्रीति राव, ममता सिंह, नामसी आदि की सार्थक भूमिका रही। इन सभी के प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment