Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur गोपाल मैदान बिस्टुपुर में 18वें स्वदेशी मेला का शुभारम्भ , पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन Former Chief Minister Arjun Munda inaugurated the 18th Swadeshi Mela at Gopal Maidan, Bistupur.

 


Jamshedpur (Nagendra) बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 18वें स्वदेशी मेला का बुधवार को भव्य शुभारंभ किया गया , जिसका उद्घाटन झारखण्ड के पूर्व सीएम एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेजिडेंट डी बी सुंदरा रामाम एवं झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी के हाथों संयुक्त रूप से हुआ। 


उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सीबीएमडी के चेयरमैन मुरलीधर केडिया , स्वागत भाषण अशोक गोयल , विषय प्रवेश मनोज सिंह , स्वदेशी सन्देश बन्दे शंकर सिंह , मंच संचालन अमित मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन राजपती जी ने किया। वहीं मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी मेला राष्ट्रीय विचारों से प्रेरित है। लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार बाजार में सामान लेने जाते है जिसमे उनकी कामना छुपी होती है। लेकिन स्वदेशी मेला का बाजार कामना के साथ साथ भावना भी जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन हम आर्थिक रूप से कितने आज़ाद हैं उसका आंकलन हम गांवों के व्यक्ति को देख कर लगा सकते हैं। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हममे शोध का बोध होना चाहिए। आज इन्नोवेशन और नवाचार हमारे लिए बहुत आवश्यक है। यदि हमारे यहाँ बाहर की कम्पनियां आती हैं और व्यापार करती हैं तो उसमे भी देश बढ़ता है लेकिन वो होरीज़ोंटल ग्रोथ होता है, लेकिन यदि हमारे भारत की कम्पनियां बढ़ती है, शोध करती है और हम पूर्ण स्वदेशी भावना के साथ उसके उत्पाद का प्रयोग करते हैं तो देश में वर्टीकल ग्रोथ होता है। 


उन्होंने कहा कि देश के व्यापारियों में शोध की ललक होनी चाहिए तभी हम सबकी आत्मनिर्भरता और देश की आत्मनिर्भरता से जुड़ेगी। अंत में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को तीन चीज़ों का स्मरण जरूर होना चाहिए हम क्या थे, क्या हैं और क्या हो पाएंगे। हम जब इसका चिंतन करते हैं तो अपने विकास के लिए सही रास्ता ढूंढ़ पाएंगे। वहीं टाटा स्टील कॉरर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरा रामम ने कहा कि जमशेदजी टाटा और स्वामी विवेकानन्द जी के बीच एक मुलाक़ात से भारत में पहली स्टील कंपनी की नीव रखी गयी। टाटा स्टील अपने छमता से बढ़कर समाज की सेवा का भाव रख कर कार्य करने का प्रयास करती है। हम बाहरी कंपनियों से गुणवत्ता में कही से कम नहीं है, बस जरूरत है कि वैश्विक बाजार में निरंतर अच्छी प्रतिस्पर्धा बनाये रखने में सरकार और लोगों को सहयोग बना रहे। 



आज चाइना में बने स्टील सस्ता इसलिए है क्यूंकि उनका पूरा ट्रेडिंग वहाँ कि सरकार देखती है। उन्होंने वर्तमान में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना भी किया जिसके वजह से आज भारतीय स्टील कंपनी का नुक्सान होने से बचा है। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू ने स्वदेशी मेला के 25 वर्षो के प्रयासों का सराहना की और स्वदेशी के प्रचार प्रसार के लिए आज की सरकार भी प्रयास कर रहीं है इसका उन्होंने जिक्र किया। मेले में मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शम्भूनाथ सिंह, चंद्र शेखर मिश्रा, जे के राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटा शंकर पाण्डेय, मुकेश ठाकुर, बीरेंद्र कुमार, के पी चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.