Jamshedpur (Nagendra) वारिस पिया वेलफेयर कमिटी के सचिव मोहम्मद आसिफ ने पिछले दिनों वारिस कॉलोनी में 50 स्ट्रीट लाइट खराब होने की सूचना मैंगो नगर निगम के ए ई अमित आनंद को दी थी जिन्होंने तत्काल लाइट ठीक करवाने का आदेश देते हुए आज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 20 लाइट की मरम्मती की गई है जिससे वहां के लोग काफी खुश है और अनुरोध किया है की बाकी बचे लाइटों की भी मरम्मती करा दी जाए। वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सचिन मोहम्मद आसिफ और उनकी पूरी टीम ने मिलकर उपनगर आयुक्त और सुपरवाइजर अकोल का शुक्रिया किया है।

No comments:
Post a Comment