Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एनआईटी जमशेदपुर में अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम 2025-26 का भव्य आयोजन All India Inter NIT Sports Meet 2025-26 organised in a grand manner at NIT Jamshedpur

 


Jamshedpur (Nagendra) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर इस वर्ष 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम 2025-26 की मेज़बानी कर रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में पुरुष फुटबॉल, फुट्सल (महिला फुटबॉल) और टेबल टेनिस जैसी प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण खेल आयोजन में देशभर के 31 एनआईटी संस्थानों और आई.आई.ई.एस.टी. शिबपुर से आए 650 छात्र और 178 छात्राएं, कुल मिलाकर 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


इस वर्ष के संस्करण में —पुरुष फुटबॉल में 31 एनआईटी,फुट्सल (महिला फुटबॉल) में 11 एनआईटी, तथा टेबल टेनिस में पुरुषों की 22 और महिलाओं की 17 टीमें भाग ले रही हैं।प्रतिभागियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए, यह आयोजन अब तक के सबसे बड़े इंटर एनआईटी खेल समागमों में से एक माना जा रहा है।


 4 अक्टूबर को हुए भव्य उद्घाटन समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक  एस. के. बेहरा सम्मिलित हुए । इस अवसर पर एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर, अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम 2025 के ऑब्जर्वर श्री एम. सूरज सिंह (एस.ए.एस. ऑफिसर, एनआईटी सिलचर), तथा अन्य गणमान्य अतिथियों में प्रो. आर. वी. शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर), डॉ. आर. पी. सिंह (डीन, छात्र कल्याण), कर्नल (डॉ.) एन. के. राय (कुलसचिव) और प्रो. ए. के. एल. श्रीवास्तव (प्रेसिडेंट, एस.ए.सी.) उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. ए. के. एल. श्रीवास्तव ने कहा कि यह खेल समागम प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का उत्कृष्ट संगम है। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान संस्थान के खेल शुभंकर एवं अखिल भारतीय इंटर एनआईटी खेल समागम 2025 के आधिकारिक शुभंकर “ज्ञान आइबिस” का अनावरण किया गया। यह शुभंकर खिलाड़ियों की दृढ़ता, बुद्धिमत्ता और कठिन परिश्रम का प्रतीक है, जो इस आयोजन की भावना को सशक्त रूप में प्रस्तुत करता है।


एकता, सहयोग और समावेशन का संदेश-खेल प्रतिस्पर्धाओं से आगे बढ़कर यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, समावेशन और संस्थानों के बीच सहयोग एवं मैत्री की भावना को प्रोत्साहित करता है। एनआईटी जमशेदपुर द्वारा प्रदान की गई अत्याधुनिक खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को उत्कृष्ट वातावरण में प्रतिस्पर्धा और संवाद का अवसर प्रदान कर रही हैं। यह टूर्नामेंट न केवल खेल उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है, बल्कि मेज़बान एनआईटी जमशेदपुर के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि भी है, जिसने आयोजन के स्तर और भागीदारी की दृष्टि से एक नई मिसाल कायम की है। खेल प्रतिस्पर्धाओं की वर्तमान स्थिति (05 अक्टूबर 2025 तक) । पुरुष फुटबॉल के कुल 42 लीग मैचों में से 35 मैच संपन्न हो चुके हैं। फुट्सल (महिला फुटबॉल) में पहला सेमीफाइनल जारी है।


टेबल टेनिस (पुरुष) में प्री-क्वार्टर फाइनल्स,-टेबल टेनिस (महिला) में क्वार्टर फाइनल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। खेल समागम का समापन समारोह 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा तीन दिनों तक चली इस भव्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन का औपचारिक समापन किया जाएगा।  संस्थान की ओर से संदेश : प्रो. गौतम सूत्रधर, निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन न केवल खिलाड़ियों की खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय संस्थानों के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।”



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.