Jamshedpur (Nagendra) भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से समाजसेवी दम्पति प्रीति गोयल-दीपक गोयल के संयोजन में आयोजित 787वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन कराये 25 नेत्र रोगियों का पट्टी खोलकर आज अंतिम जांच के पश्चात आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान करने के साथ ही ऑपरेशन कराये आंख की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया गया।
नेत्र चिकित्सक डॉ. बी.पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा नेत्र रोगियों की जांच के पश्चात आवश्यक दवा चश्मा प्रदान किया गया। जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ कार्यकर्ता अशोक कुमार घोषाल, आशीष कुमार, हीरालाल मुख्य रूप से उपस्थित थें। मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का 788वां नेत्र शिविर साहित्यविद व रेड क्रॉस के पेट्रन गोविन्द दोदराजका के माता-पिता स्व. नर्मदा देवी – सत्यनारायण जी दोदराजका के पुण्य स्मृति में 11 से 13 अक्टूबर तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा।
रक्तदान महायज्ञ 8 अक्टूबर को होगा - अंतिम तैयारी 7 अक्टूबर को रेड क्रॉस कार्यकर्ता रेड क्रॉस भवन में करेंगे। इस सम्बन्ध में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को रक्तदाताओं के लिए सभी सभी रक्तदान बेड को तैयार करने के साथ ही रक्तदाताओं को दिये जाने वाले उपहार पैक कर लिये जायेंगे। उन्होने बताया कि सामने ग्राउन्ड फ्लोर पर ही रक्तदाताओं का स्वागत किया जायेगा तथा उनका कम्प्युटराईज रजिस्ट्रेशन टीम करेगी तथा होमोग्लोबिन जांच भी साथ में ही किया जायेगा, उसके पश्चात बेसमेंट में चिकित्सक जांच के पश्चात रक्तदाता रक्तदान बेड पर रक्तदान कर सकेंगे। रक्तदान के पश्चात रक्तदाताओं को रक्तदान हॉल में ही रिफ्रेशमेंट के साथ उपहार प्रदान किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि 7 अक्टबूर को ही कार्यकर्ताओं को रक्तदान महायज्ञ 8 अक्टूबर से सम्बन्धित उनकी ड्यूटी दे दी जायेगी। उन्होने अधिक से अधिक रक्तदाताओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने एवं युवाओं से नये रक्तदाता के रूप में जुड़ने का आग्रह किया है।


No comments:
Post a Comment