आज कि सांस्कृतिक संध्या में सरायकेला के प्रसिद्ध कलाकार हराधन महतो के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो, नाबार्ड के जनरल मैनेजर राधेश्याम बागवानी जी तुलसी भवन के सचिव प्रसनजीत तिवारी अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विकास गुप्ता जी एवं बंगाल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी मनोज अग्रवाल जी रहे। मुख्य अतिथि आदित्य साहू जी ने कहा कि हमारा देश भारत, बहुत तेज़ी से प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। आज आप देख सकते हैं कि जिस दिशा में झारखंड की राजधानी राँची से हमारा जिला जुड़ा है, वहाँ भी विकास की धारा बह रही है।आज दीपावली का समय है — यह उत्सव प्रकाश का, ज्ञान का और आशा का प्रतीक है। हम अपने घरों में दीप जलाते हैं, अंधकार को दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इस दीपावली में मैं जमशेदपुर वासियों से अपील करूंगा की वह कुम्हारों के हाथों बने दीयों का इस्तेमाल करें ताकि वे समृद्ध हो सके और हमारी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा जिंदा रहे। दीये की लौ हमें यह प्रेरणा देती है कि जैसे वह स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देती है, वैसे ही हमें भी समाज में ज्ञान और सद्भाव का प्रकाश फैलाना चाहिए। आइए, हम सब मिलकर न केवल अपने घरों को, बल्कि अपने विचारों, कर्मों और समाज को भी प्रकाशमय बनाएं।इसी भावना के साथ एक बार फिर हम सब प्रण ले कि अपने दिलों में स्वदेशी भाव हमेशा बनाए रखेंगे।
सांसद विद्युत वर्ग महतो जी ने कहा की स्वदेशी जागरण मंच लगातार समाज में स्वदेशी उद्यमियों के लिए जन जागरण का कार्य कर रहा है और इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह काम है। आज हमारे देश के प्रधान सेवक बड़े भाई आदरणीय नरेंद्र मोदी जी भी आत्मनिर्भर भारत एवं स्वावलंबी भारत का सपना देखते हुए पूरे देश में स्वदेशी कि लौ जगाने के लिए घर घर लोगों से अपील करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं। हमारा मानना है यदि देश का एक-एक नागरिक अपने देश में बने सामानों की गुणवत्ता को सबसे अच्छा मानने का विश्वास करें और उसका इस्तेमाल करें तो विकसित भारत का सपना बहुत दूर नहीं रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित मिश्रा ,पंकज सिंह ,मंजू ठाकुर ,अभिषेक बजाज ,गुरजीत सिंह ,डॉक्टर अनिल राय जटाशंकर पांडेय ,केपी चौधरी ,मधुलिका मेहता ,अमर सिंह ,राजपति देवी ,मनोज गुप्ता ,सुनील गुप्ता ,राजाराम ,अशोक कुमार, संजीत सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,मुकेश ठाकुर, शारदा देवी ,गीता गोदसोरे इत्यादि उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment