Jamshedpur (Nagendra) सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वाधान में रविवार को मंदिर परिसर में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्यरूप से शामिल हुए। इस दौरान समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं हजारों सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, तालाबों में स्वच्छ जल भरने, जरूरतमंद परिवार को निःशुल्क पूजन सामग्री वितरण करने समेत भव्य सांस्कृतिक संध्या के आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ पूजा में मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों की साफ-सफाई, मंदिर की पुष्प सज्जा, आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ 27 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के प्रख्यात कलाकारों से संपर्क कर प्रस्तुति के संदर्भ में अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर एवं मंदिर परिसर में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्यारह हजार मिट्टी के दीये एवं भव्य आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनाने के साथ पूरे श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुझावों के क्रम में आयोजन की भव्यता संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया, वहीं छठ महोत्सव में दानदाताओं ने स्वेक्षा से सहयोग समर्पित किया।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छठ महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी भक्तिभाव और सम्मान को प्रकट करते हैं। यह पर्व हमें अनुशासन, पवित्रता, और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे पर्व-त्यौहार में स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ पूजा-अर्चना करें। वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महोत्सव भव्यतापूर्वक आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने शहरवासियों से छठ महोत्सव एवं सूर्यधाम छठ घाट तालाब आकर भगवान भास्कर की आराधना का आग्रह किया।
दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, मान्तु बनर्जी, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, शैलेश गुप्ता, प्रेम झा, कंचन दत्ता, बोलटू सरकार, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना अग्रवाल, टुनटुन सिंह, मंजीत सिंह, अप्पा राव, संतोष ठाकुर, विकास शर्मा, युवराज सिंह, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, छक्कन चौधरी, कौस्तव रॉय, अशोक सामंत, काजू शांडिल, अरुण मिश्रा, कुमार अभिषेक, राखी राय, रीता शर्मा, मिनी सिंह, अरुण मिश्रा, मिथिलेश साव, करफु पोद्दार, सतीश सिंह, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment