Jamshedpur (Nagendra) एलबीएसएम कॉलेज आजसू छात्र संघ का कमेटी गठन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छात्र संघ प्रबंधक सह युवा आजसू नेता दीपक पाण्डेय शामिल हुए जिन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहना कर बधाई दिया और छात्र हित में काम करने का निर्देश दिया और बताया कि आजसू अब पूरे कोल्हान में टीम बनाने जा रही है। लगभग सभी महाविद्यालय में आजसू छात्र संघ से छात्र जुड़ने वाले हैं , जिसका तैयारी बड़े पैमाने पे किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार एवं अध्यक्षता ज्योति कुमारी ने किया। साथ ही महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा के लिए एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. ,
जो इस प्रकार है : महाविद्यालय में साफ सफाई ,पीने का शुद्ध पानी,शौचालय की गंदगी को साफ करवाना, कॉलेज गेट पर गार्ड की नियुक्ति,डिग्री छात्रों को पहचान पत्र बनाना,छात्र संघ चुनाव के कोल्हान वि वि तक प्रस्ताव भेजना।
साथ ही कॉलेज कमेटी निम्न प्रकार बनाया गया है : प्रभारी : कन्हैया प्रसाद, अध्यक्ष : सोनू कुमार, महासचिव : चंदन कुमार पात्रों, वरीय उपाध्यक्ष : ईशा कुमारी,नीरज कुमार, उपाध्यक्ष : आकाश कुमार,अंशु कुमार साहू, ज्योति कुमारी शर्मा, सचिव : अनुष्का कुमारी,अंकित कुमार ,निधि मिश्रा, मीडिया प्रभारी : पायल कुमारी, कोषाध्यक्ष : सना परवीन एवं सदस्य ज्योति कुमारी सहित कई छात्र छात्रा को पद सौंपा गया।


No comments:
Post a Comment