Jamshedpur (Nagendra) भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (NGO ,नीति आयोग भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत) संस्था के कोल्हान प्रमंडल सोशल विंग के हेड बाबूलाल नाग को बनाया गया । इनका एनरोलमेंट क्रमांक ACIB-615 है। वहीं अजीत कुमार सिंह को कोल्हान प्रमंडल के लीगल सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इनका एनरोलमेंट क्रमांक ACIB-669 है। दोनों पदाधिकारी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए संस्था हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
संगठन का उद्देश्य : भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB) सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं एवं विभागों के साथ सहयोगी भूमिका में कार्य करते हुए निम्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संकल्पित है –
(A) देश से भ्रष्टाचार को समाप्त/न्यून/निरोध करने के लिए प्रभावी कदम उठाना।
(B) समाज के वंचित, शोषित एवं जरूरतमंद नागरिकों की सहायता करना, जो किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अन्याय के शिकार हैं।
(C) किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाना तथा देश को अधिक सुरक्षित, सशक्त और संगठित बनाना।
ACIB का ध्येय एक भ्रष्टाचारमुक्त, शोषणमुक्त, निर्धनतामुक्त और समस्या-मुक्त भारत का निर्माण करना है।
संस्था का लक्ष्य है – भारत की अखंडता, समृद्धि और गौरव को पुनः स्थापित करना तथा राष्ट्रहित में जनजागरण और पारदर्शिता को बढ़ावा देना।

No comments:
Post a Comment