Upgrade Jharkhand News. साकची बाजार स्थित मल्टीब्रांड मोबाइल शोरूम (refurnish), B.S.enterprises का भव्य तरीके से हुआ ओपनिंग। यह शोरूम 15 वर्ष पुराना है। इसे फिर से refurnish कर ओपनिंग किया गया है। शोरूम के बासु अग्रवाल ने बताया कि अभी "15 साल बेमिसाल ऑफ़र" चलाया जा रहा है। इस ऑफर के तहत दस हजार या उससे ऊपर के मूल्य के मोबाइल फोन खरीदने पर आयरन, मिक्सर, जूसर और इंडक्शन तक का फ्री गिफ्ट है।

No comments:
Post a Comment