Jamshedpur (Nagendra) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर की ओर से कदमा क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना और लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करना था। जागरूकता कार्यक्रम में डालसा टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार,दिलीप जायसवाल सुनील पांडेय, सदानंद महतो एवं जोबा रानी बास्के ने लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि मानसिक रोगों को छिपाने के बजाय उपचार की दिशा में कदम उठाना अत्यंत जरूरी है।
इस दौरान कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित मूक बधिर संस्थान के लोग से भी मिले, जहां पता चला कि संस्थान से जुड़े सैकड़ों लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, जिसके वे हकदार हैं । उन्होंने बताया कि काफी लोगों को दिव्यांगता पेंशन नहीं मिलता है । डालसा पीएलवी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा समाज से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील और सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। साथ ही डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में भी बताया गया और जानकारी दिया गया कि मानसिक रोगियों व दिव्यांग लोगों को फ्री में कानूनी सहायता एवं परामर्श भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें।

No comments:
Post a Comment