Jamshedpur (Nagendra) हर वरिष्ठ नागरिकों के समग्र स्वास्थ्य के लिए आनंद, मनोरंजन और मानसिक उत्तेजना जरुरी है। उक्त बातें बुजुर्गो के हित मे कार्य कर रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति के महासचिव मनोज मिश्रा ने मानगो संकोसाई मे संस्था की एक बैठक मे कही । उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के बुजुर्गो के लिए मजेदार, फन्नी, ज्ञानवर्धक और याददाश्त को बढ़ाने वाले गेम्स का आयोजन होगा, जिसमे शामिल होने के लिए बुजुर्गो को 10 रुपये का आंशिक शुल्क लगेगा। शामिल होने वाले बुजुर्ग मोबाइल नंबर 9470302083 के वहाट्स नंबर पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। अक्टूबर के अंत मे गेम्स का आयोजन होगा। विजय होने वाले प्रतिभागियो को ईनाम भी दिया जायेगा।
बैठक मे उपाध्याक्ष आर बी सहाय एवं रवि शंकर ने बताया कि यह कार्यक्रम बुजुर्गो के लिए खेल क्यों नहीं के शीर्षक से आयोजित किये जायेंगे। बैठक मे विजय शर्मा ने बताया कि खेल के माध्यम से बुजुर्गो के ना सिर्फ अकेलेपन से छुटकारा मिलेगा बल्कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होगा। उनमे कुछ करने की उत्तेजना भी बनी रहेगी। जीवन ज्योति लगातार बुजुर्गो के लिए फन्नी और मजेदार गेम का आयोजन करती रहेगी । आज की बैठक मे मनोज मिश्रा के अलावे उपाध्यक्ष रवि शंकर, आर बी सहाय, एल बी प्रसाद, विजय शर्मा, आर एस मिश्रा, जीतेन्द्र राय, शुभश्री दत्ता, विष्णु लाल, जिष्णु लाल, बी के दास, राम कु मिश्रा, एस के सिंह सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।

No comments:
Post a Comment