Jamshedpur (Nagendra) टिनप्लेट पार्क में पांच दिवसीय पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनीष डूड़िया ने कहा कि योग - आयुर्वेद एक चिकित्सा पद्धति ना होकर संपूर्ण जीवन पद्धति है। करवा चौथ के अवसर पर उन्होंने उपवास के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कई अनुसंधान से यह सिद्ध हो चुका है कि सही ढंग से उपवास करने पर शरीर में ऑटो फैजी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है जिससे कैंसर जैसे भयावह रोग से भी बचा जा सकता है। समापन समारोह के अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथि भारत स्वाभिमान न्यास के कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा ने पुरुषार्थ चतुष्टय और अंत: करण चतुष्टय के माध्यम से योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
समापन समारोह में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, महिला पतंजलि जिला प्रभारी गौरी कर, शिविर प्रभारी संगीता शर्मा, पतंजलि महासचिव मनोज श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, गुलाब सिंह उमापति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह, दीनानाथ शर्मा, अजय वर्मा आदि उपस्थित थे। विदित हो कि यह पांच दिवसीय योग शिविर पतंजलि संगठन सचिव कृष्ण कुमार के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ योग शिक्षक मुख्तार सिंह, उत्पल महापात्र, युवा योग शिक्षक दीपक कुमार के सहयोग से संचालित हुआ। आगे वरिष्ठ योग शिक्षक मुख्तार सिंह और उत्पल महापात्र के निर्देशन में नियमित एवं नि:शुल्क योग कक्षा संचालित की जाएगी जो प्रतिदिन प्रात: 5:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी।


No comments:
Post a Comment