Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर के आउटर सर्किल रोड (GST भवन के समीप) पर झारखंड के सबसे बड़े प्रीमियम फर्नीचर और लाइटिंग शोरूम "इन्चेस एंड मून" का भव्य उदघाटन मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा हुआ। शोरूम की पार्टनर स्वाति उत्सव मित्तल ने बताया कि यहां पर हर तरह के इन्चेस के प्रीमियम फर्नीचर और लाइटें उपलब्ध है।
यहां customisation की भी सुविधा उपलब्ध है। कुछ फर्नीचर पर तो दस साल के वारंटी की भी सुविधा उपलब्ध है। अब शहर के कस्टमर को दिल्ली, बॉम्बे या चीन जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि शोरूम में वर्ल्ड के प्रीमियम ब्रांड के फर्नीचर उपलब्ध है। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment