Jamshedpur (Nagendra) साकची शीतला मंदिर स्थित पुलिस अस्पताल में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त सहयोग से एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप का उद्घाटन एसएसपी पीयूष पांडे ने किया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों का मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श दिया। आरोग्यम जांच केंद्र की ओर से ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी चेकअप, पीएफटी, हाइट-वेट टेस्ट और ऑडियोमेट्री टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। सामान्यतः ₹2500 का जांच पैकेज यहां मात्र ₹500 में उपलब्ध कराया गया।
इसके अलावा पुलिसकर्मियों को जन औषधि केंद्र के माध्यम से मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गईं। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सचिव जितेश कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटल, गायनो, पीडियाट्रिक और जनरल सर्जन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों की जांच की। जांच शिविर में लगभग 150 पुलिसकर्मियों की जांच की गई , जबकि कुल 250 पुलिसकर्मियों की जांच का लक्ष्य रखा गया था । यह पहल पुलिस बल के स्वास्थ्य और जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


No comments:
Post a Comment