Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने मुचिडीह गाँव को गोद लिया – समग्र विकास की दिशा में एक कदम Inner Wheel Club of Jamshedpur East adopts Muchidih village – a step towards holistic development

 


Upgrade Jharkhand News. इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने मुचिडीह गाँव को गोद लेकर वहाँ के जीवन स्तर और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है। इस परियोजना का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मि गुप्ता के करकमलों से हुआ, जिसमें कई गणमान्य अतिथि और गाँववाले उत्साहपूर्वक उपस्थित थे।


परियोजना के अंतर्गत सभी ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए गए और मुचिडीह सरकारी प्राथमिक विद्यालय को “हैप्पी स्कूल” में परिवर्तित किया गया। विद्यालय के जाम शौचालयों का नवीनीकरण किया गया, तथा लड़कियों के लिए पिंक टॉयलेट और लड़कों के लिए ब्लू टॉयलेट की व्यवस्था की गई, जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा किया गया।


स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय के दोनों ओर हैंडवॉश स्टेशन लगाए गए, स्टोन-चिप पाथवे बनाया गया तथा सिक रूम में बिस्तर, वज़न मशीन, हाइट चार्ट और फर्स्ट-एड बॉक्स की सुविधा दी गई। विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु पुस्तकालय में कहानी की किताबें, जीके बुक्स, पहेलियाँ और इंटेलिजेंस गेम्स रखे गए। साथ ही पोषण बग़ीचा (Poshan Batika), IWC कॉर्नर, ब्रांडेड डस्टबिन, खेल सामग्री और योगा मैट्स की व्यवस्था भी की गई।


क्लब ने तीन मकान बनाए, ब्रांडेड टी-शर्ट वितरित किए, तथा दो सखी मंडलों को साड़ियाँ दीं। वृद्ध ग्रामीणों को शॉल भेंट किए गए और दो समर्पित शिक्षकों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह में गाँव के पारंपरिक नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। अतिथियों का स्वागत गाँव के प्रवेश द्वार से विद्यालय तक पारंपरिक नृत्य के साथ किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और युवा बालिकाओं ने पारंपरिक नृत्य किया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, क्लब प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी ने भी आनंदपूर्वक भाग लिया। प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि सहायक शिक्षक ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन दिया।



कार्यक्रम के बाद कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। इसके उपरांत सामान्य सभा बैठक (GBM) आयोजित हुई जिसमें AC सदस्य अलकनंदा बक्शी, फाउंडर मेंबर लता रैना, PDC अरुणा तनेजा, DS निभा मिश्रा और CGR नविता प्रसाद उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दो नए सदस्यों का क्लब में स्वागत किया गया। बैठक का समापन उपाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


श्रीमती रश्मि गुप्ता की UFHE यात्रा: श्रीमती रश्मि गुप्ता ने UFHE के हैप्पी स्कूल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी व्यावसायिक कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं और विद्यार्थियों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के क्लब के प्रयासों की सराहना की।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.