Jamshedpur (Nagendra) झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष परविंदर सिंह को कर्मठ, जुझारू और ईमानदार नेता बताया। उन्होंने कहा कि परविंदर सिंह के नेतृत्व में जिला में कांग्रेस संगठन और मजबूत होगा। साहू ने याद किया कि 2007 में जब उन्हें एक बड़े कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब उन्होंने अपना सोना बेचकर कार्यक्रम सफल बनाया था।
उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित और निष्ठावान नेता पर किसी व्यक्ति द्धारा उंगली उठाना नाइंसाफी है। राकेश साहू ने बताया कि परविंदर सिंह ने 1999 में कांग्रेस छात्र विंग से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और निरंतर संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्णय सही है और उनके मार्गदर्शन में जमशेदपुर पूर्वी-पश्चिमी विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को विजय मिलेगी।

No comments:
Post a Comment