Upgrade Jharkhand News. रीजन 1 द्वारा मेंटल हेल्थ वीक का शुभारंभ 4 अक्टूबर 2025 को अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया। पहले दिन दो प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन हुआ — मेंटल हेल्थ रैली एवं मेंटल हेल्थ अवेयरनेस सत्र, जिनका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था। दिन की शुरुआत एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट ग्राउंड से भव्य रैली के साथ हुई, जिसमें लायंस, लियो व विभिन्न क्लबों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस रैली का नेतृत्व आरसी पी.एम.जे.एफ. लायन अशोक खंडेलवाल, जेडसी लायन पी. पुष्पलता, एवं जेडसी एम.जे.एफ. लायन शशि गाडिया ने किया। मेंटल हेल्थ एवं वेलनेस कोऑर्डिनेटर्स लायन डॉ. मंजू रानी सिंह और लायन वीनीता शाह ने मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस के महत्व पर प्रकाश डाला।
रैली में सक्रिय रूप से कई क्लबों ने भाग लिया —लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना से लायन पुष्करबाला, लायन डॉ. सुष्मा रानी, एवं लायन रीता मिश्रा उपस्थित रहीं।लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर से लायन आरती पांडेय, लायन आलोक स्कंद, लायन मदन केसरी, लायन शिव शंकर गाडिया, लायन महारुख मेहता, लायन संजय एवं लायन ज्योति ने भाग लिया।लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम से लायन सुमित मूनका एवं लायन पंकज उपस्थित रहे।साथ ही लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर स्पार्क्स से लियो ओमेंदु गुप्ता, लियो अभिषेक सिंह, एवं लियो हिमांशु गुप्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
दूसरा कार्यक्रम बी.पी.एम. स्कूल में जीवन एनजीओ के सहयोग से आयोजित मेंटल हेल्थ अवेयरनेस सत्र था।वक्ता सुचिता त्रेहन, तमाल बिस्वास, एवं पुरोबी चटर्जी ने विद्यार्थियों को आत्महत्या की रोकथाम, तनाव प्रबंधन और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने पर प्रभावशाली मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर सेक्रेटरी लायन आलोक स्कंदा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन शीला चंद्रशेखर, ट्रेज़रर लायन राहुल गुलाटी, लायन महारुख मेहता, लायन मदन केसरी, लायन इंद्राणी बंद्योपाध्याय, लायन प्रदीप बंद्योपाध्याय, लायन मिहिर झा, और वाइस प्रेसिडेंट लायन रीता मिश्रा उपस्थित रहे।
विशेष धन्यवाद प्रिंसिपल श्रीमती रंजीता गांधी को दिया गया जिन्होंने इस सार्थक सत्र के आयोजन की अनुमति व सहयोग प्रदान किया।

No comments:
Post a Comment