Jamshedpur (Nagendra) गांधी जयंती के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में उनकी जीवनी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एजाज अहमद मौजूद थे जिनका अभिनंदन शाल ओढ़ाकर, गुलदस्ता और मेमेंटो दे कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर फ्रूडा एनजीओ के फाउंडर भास्कर कुमार उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कम्युनिटी के सरदार गुरु चरण सिंह, मास्टर जमालुद्दीन, रिजवान अहमद, कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शकीर अजीमाबादी सभी ने बापू के जीवन, उनके विचारों और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर एजाज अहमद ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर पूरी दुनिया का मार्गदर्शन किया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे।
इस सभा का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी ने किया । इस अवसर पर शहर के जाने-माने गणमान्य लोगों के साथ यूनाइटेड बॉयज क्लब के अध्यक्ष अशफाक आलम, सैयद तारिक, मास्टर सैयद, समी अहमद, नादिर खान, आफताब आलम ,ताहिर हुसैन, शाहिद परवेज ,सोहेल अख्तर, अंसारी हाजी अयूब अली, आफताब आलम सिद्दीकी, अली मोहम्मद, जमशेद ,मास्टर खुर्शीद अहमद खान, करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन के साजिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज आलम, आदिल मलिक, इर्शाद खान, श्रीमति नर्गिस असलम शरीफ खास तौर से उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment