- भगवान सिंह और गुरुचरण सिंह बिल्ला पर दुष्कर्म का आरोप
Upgrade Jharkhand News. सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला पर लगे दुष्कर्म के आरोपी की जांच की जिम्मेदारी साकची पुलिस को मिली है। इन दोनों को निर्दोष बताते हुए चाईबासा के सरदार गुरमुख सिंह खोखर ने वरीय पुलिस अधीक्षक ने जांच करने का आग्रह किया।गत 21 जुलाई को अधिवक्ता कुलविंदर सिंह पूर्व प्रधान तारा सिंह एवं अन्य ने प्रतिनिधिमंडल के साथ भी इस आशय का आवेदन जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला उपायुक्त को मांग पत्र के माध्यम से दिया था। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) जांच की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव सरदार गुरबचन सिंह बिल्ला ने दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो बनाया है। आरोपियो के मोबाइल संख्या 9431133831 और 8210521392 से उसके मोबाइल संख्या 9798234072 पर सामान्य कॉल एवं व्हाट्सएप पर बातें होती रहती थी। जिसकी जांच जरूरी है। संगत सर्वोपरि के अनुसार सच्चाई सामने आनी चाहिए कि कौन सिख समाज को बदनाम कर रहा है अथवा घटना में कुछ सच्चाई है? इस पीड़िता ने कुछ साल पहले एक अन्य प्रधान पर आरोप लगाकर उसे जेल भेजवाया था। क्या वह भी साजिश रही थी? अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार वह अभी शहर से बाहर हैं। साकची पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुजीत राज ने संपर्क किया है और जमशेदपुर लौटने पर पीड़िता के अधिवक्ता का फोन नंबर पुलिस को उपलब्ध करवा देंगे।
No comments:
Post a Comment