Jamshedpur (Nagendra) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल ने कहा जेएनएसी पदाधिकारी कृष्ण कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से करेंगे शिकायत। उन्होंने कहा की भाजपा के इसारे में काम करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेएनएसी कार्यालय दलालो का अड्डा बन गया है , मानगो ,साकची आदि क्षेत्रों में आज भी गंदगी देखने को मिलता है।
वे एक पक्षीय काम नहीं करें,हमारे झारखंडी नेता मिलने जाते हैं, तो उनसे मिलते नहीं हैं ,आज दुःख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि इनकी मनसा साफ झलकता है , हमारे लोगो से भी नहीं मिलते हैं और फोन भी नहीं उठाते हैं , झारखंडी के चोला पहनकर दूसरा काम करते हैं।भाजपा के इसारे में काम कर रहें हैं , इससे पूर्व पिछले कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने समर्थको के साथ जेएनएसी परिसर में धरना दिया था, इस मामले को लेकर जल्द मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से प्रमोद लाल ने शिकायत करेने की बातें कही है।

No comments:
Post a Comment